कोलकाता में इन दिनों मटन और चिकन के नाम पर कुत्ते और बिल्ली के मांस परोसे जाना का भंडाफोड़ हुआ है। खुलासा होने के बाद कोलकाता शहर में मांस की बिक्री घट गई है। शहर के राजा बाजार में एक बर्फ की फैक्ट्री में छोपेमारी के दौरान करीब 20 टन मांस मिला। ये मांस मरे हुए जानवरों का था।
No comments:
Post a Comment