
सीतामढ़ी(बिहार)। कभी गोद में मरीज और हाथ में स्लाईन लिए परिजनों के भटकने की तस्वीर तो कभी लाश को गोद में उठा कर ले जाने की मानवता को शर्मसार करती तस्वीर। स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई की पोल खोलती यह तस्वीर अक्सर सदर अस्पताल में नजर आती है। स्ट्रेचर के अभाव में न केवल मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि मरने के बाद शवों को भी फजीहत झेलना पड़ता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Knj8nR
No comments:
Post a Comment